आज ऑड इवन के आखिरी दिन पर केजरीवाल सरकार कर सकती है ये बदलाव
देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते केजरीवाल सरकार की ओर से लागू ऑड-ईवन नियम का आज यानी शुक्रवार को आखिरी दिन है। इस नियम के तहत आखिरी दिन दिल्ली में ऑड-नंबर की गाड़ियां चलाई जा सकेंगी। सूत्रों के मुताबिक बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ऑड-ईवन के नियम को और कुछ दिन लागू कर सकती है। वहीं शुक्रवार को ही ऑड-ईवन के विरोध में लगाई गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। यदि प्रदूषण की बात की जाए तो दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अभी तक लोगों पर आफत बनी ही हुई है। दिल्ली के लोधी रोड और अक्षरधाम क्षेत्र में एक्यूआई (AQI) शुक्रवार सुबह 500 के स्तर पर रहा, जो बेहद खतरनाक है।
बताया जा रहा है कि ऑड-ईवन रूल लागू होने के बाद से अब तक चार हजार से ज्यादा चालान काटे जा चुके हैं।वहीं ट्रैफिक पुलिस ने अभी तक चालान काट कर एक करोड़ से अधिक की कमाई हुई है। बता दें कि दिल्ली की सड़कों पर तीसरी बार लागू ऑड-इवन रूल में दिल्ली सरकार ने चालान की राशि को 2000 रुपये से बढ़ा कर चार हजार रुपये कर दिया था।