दिल्ली HC में बोली केजरीवाल सरकार- राजधानी में नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू..
नई दिल्ली : राजधानी में कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने हाईकोर्ट को बताया कि कोरोना की स्थिति समीक्षा के बाद उनका नाइट कर्फ्यू लगाने का कोई इरादा नहीं है। दि्ल्ली सरकार के वकील ने कोर्ट में कहा कि सरकार ने कोविड-19 की स्थिति का आंकलन करने के बाद, निर्णय लिया है कि दिल्ली या इसके कुछ हिस्सों में रात का कर्फ्यू नहीं लगाना चाहिए।
इसके साथ ही ये भी बताया गया कि कोविड गाइडलाइन्स का प्रतिबद्धता के साथ पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि उन्होंने संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने पर जारी किए गए 2 लाख से अधिक चालान के खिलाफ 17 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है। दिल्ली सरकार ने HC को यह भी बताया कि दिल्ली पुलिस ने अब तक जारी किए गए 5 लाख से अधिक चालान के खिलाफ 27 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है।