केजरीवाल ने हाईकोर्ट का किया रूख, तत्काल सुनवाई की रखी मांग
ईडी को 6 दिन की रिमांड मिलने के बाद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने शराब नीति मामले में हुई गिरफ्तारी और ईडी को दी रिमांड के आदेश के खिलाफ दलील देते हुए कहा है कि उनकी गिरफ्तारी और रिमांड आदेश दोनों अवैध और वह तुरंत हिरासत से रिहा होने के हकदार है। केजरीवाल ने मांग रखी है कि चीफ जस्टिस 24 मार्च रविवार को ही उनके मामले की सुनवाई करें।
ज्ञात हो कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने की जनहित याचिका दायर करते हुए सुरजीत सिंह यादव ने अनुरोध किया कि केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के प्रधान सचिव से यह बताने के लिए कहा जाए कि किस अधिकार के तहत केजरीवाल मुख्यमंत्री के पद पर बने हुए हैं। याचिकाकर्ता ने केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने का भी अनुरोध किया है।