कृषि का मैदानी अमला किसानों के सतत संपर्क में रहें- कियावत
भोपाल, मध्यप्रदेश के भोपाल संभाग के संभायुक्त कवीन्द्र कियावत ने कहा है कि कृषि विभाग का मैदानी अमला किसानों के सतत संपर्क में रहें और किसानों को मौसम के बदलाव के कारण की जाने वाली सावधानियों की जानकारी दें।
संभागायुक्त कियावत ने गेहूं उपार्जन की समीक्षा के दौरान किसानों का पंजीयन, उपार्जन के दौरान परिवहन, गेहूं भंडारण, बारदाना की जानकारी कल विभागीय अधिकारियों से ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कृषि का मैदानी अमला किसानों के संपर्क में रहे।
किसानों को मौसम के बदलाव के कारण की जाने वाली सावधानियों की जानकारी दें। नकली खाद के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही की जाए। मिलावटखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। प्रत्येक पंजीकृत किसान का को-ऑपरेटिव बैंक खाता लें। इससे किसानों को पास के बैंक से आसानी से भुगतान किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें-जौनपुर में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ये वजह आई सामने
उन्होंने कहा कि सभी उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के लिए उपयुक्त व्यवस्थाएं की जाएं। सभी किसानों से नरवाई नहीं जलाने के लिए संकल्प पत्र भरवाएं। इसमें एस्ट्रारीपर के साथ ही थ्रेसिंग करवाने का संकल्प लिया जाए। नरवाई जलाने के दुष्परिणामों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए।
उन्होंने कहा कि हर साल नरवाई जलाने से जन-धन की हानि के साथ ही पर्यावरण का नुकसान होता है तथा मिट्टी की उर्वरक क्षमता कम होती है। संभाग में 600 पंजीयन केन्द्र हैं और 688 उपार्जन केन्द्र बनाए जाएंगे। गोडाउन को ही उपार्जन केन्द्र बनाया जा रहा है।