राम नगरी अयोध्या में कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी तैयारी।

राम नगरी अयोध्या में कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी तैयारी।

 

अयोध्या

राम नगरी अयोध्या में कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी तैयारी।

जिला प्रशासन ने जताई भारी संख्या में कांवड़ियों के पहुंचने की संभावना।23 से 26 जुलाई तक भारी वाहनों के लिए लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे रहेगा बंद।लखनऊ से अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह रहेगा प्रतिबंधित।भीड़ की स्थिति को देखते हुए छोटे वाहनों के संचालन की दी जाएगी अनुमति।सावन में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी व श्रावण शिवरात्रि पर शिव भक्तों की होगी भारी भीड़।सरयू नदी से जल लेने के लिए बस्ती, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, सुल्तानुपर, बाराबंकी समेत अन्य जनपदों से आते हैं लाखों कांवड़िये।23 जुलाई को सुबह 4 बजे से शुरू होगा रूट डायवर्जन।गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी से आने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।गोंडा के लकड़मंडी चौराहे से सभी प्रकार के वाहन के प्रवेश की अनुमति नही। नगर से आने वाले वाहन श्रीराम अस्पताल तक, रामघाट चौराहे से साकेत पेट्रोल पंप व नयाघाट की ओर सभी वाहनों का प्रवेश निषेध होगा।

Related Articles

Back to top button