कावड़ यात्रा के चलते बिजनौर में बम बम की गूंज
बिजनौर- कावड़ यात्रा के चलते इस समय बिजनौर बम बम की गूंज से गूंज उठा है। हजारों कावड़िये हरिद्वार से कांवड लेकर अपने अपने गंतव्य के लिए बिजनौर से होकर गुजर रहे हैं। कावड़ यात्रा इस समय बिजनौर में पूरे चरम पर है। कावड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए अलग-अलग इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कड़ी सुरक्षा और नज़र इस कावड़ा यात्रा पर रखे हुए है।
उत्तराखंड के हरिद्वार से शुरू हुई कावड़ यात्रा में शामिल हजारों कावड़िए कावड़ लेकर दिन और रात अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रहे हैं। जिनको 20 तारीख की रात तक अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचना है और 21 फरवरी को शिवरात्रि के दिन मंदिरों में जलाभिषेक करना है। इसी के चलते हुए बिजनौर कावड़ यात्रा का पहला पड़ाव होने के कारण यहाँ कावड़ की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। कांवड़ यात्रा में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हैं। जो कावड़ लेकर जत्थों में शामिल होते हुए अपने गंतव्य के लिए जा रहे हैं।
रिपोर्ट ज़हीर अहमद बिजनौर
https://www.youtube.com/watch?v=O0CNfD5JC6I