कटिहार : 176 महिला मतदान केंद्र के अलावा 1176 मिश्रित व 1537 सामान्य मतदान केंद्र
कटिहार। जिले के सातों विधानसभा सीट पर सात नवम्बर को होने वाले मतदान में 9,91,004 महिला मतदाता, 10,48,725 पुरूष व 119 अन्य मतदाता शामिल होंगे। मतदाताओं की कुल संख्या के अनुपात में महिला मतदाताओं की संख्या लगभग आधी है। जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में महिला मतदान केंद्र के साथ साथ मतदानकर्मियों में महिलाओं की भागीदारी को भी बढ़ाया है।
उप विकास आयुक्त सह कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी वर्षा सिंह ने शनिवार रात हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि जिले में महिला मतदाताओं की भारी संख्या को देखते हुए शहरी व अर्ध शहरी क्षेत्र में 178 महिला मतदान केंद्र, 1176 मिश्रित मतदान केंद्र (दो महिला व दो पुरुष) तथा 1537 सामान्य मतदान केंद्र बनाया गया है। सभी महिला मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व कतार प्रबंधन के लिए महिला सुरक्षा बल की तैनाती की जा रही है। इसके अलावा महिला केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी से लेकर प्रथम, द्वितीय, तृतीय मतदानकर्मी भी महिला ही रहेगी।
डीडीसी ने बताया कि आज महिलाएं न केवल चुनाव में सक्रिय रूप से भाग ले रही है बल्कि चुनाव का संचालन भी अच्छे तरीके से कर सकती है। महिलाओं के लिए मतदान केंद्र पर अलग शौचालय व चापाकल आदि के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है ताकि मतदान के दौरान उन्हें किसी प्रकार की समस्या नही हो।
जिले के सभी सातों विधानसभा में महिला मतदान केंद्रों की संख्या पर गौर करें तो कटिहार सदर विधानसभा में कुल मतदान केंद्र 390 में से 85 महिला मतदान केंद्र, इसी तरह कदवा 411 में से 10, बलरामपुर 463 में से 27, प्राणपुर 433 में से 10, मनिहारी 408 में से 26, बरारी 382 में से 10 तथा कोढ़ा विधानसभा में कुल मतदान केंद्र की संख्या 404 में से 10 महिला मतदान केंद्र बनाया गया है।