कटिहार : कोरोना के कारण अपने घरों पर ही छठ करने की DM ने की अपील

कटिहार (Katihar) : लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान बुधवार 18 नवम्बर से शुरू होगा। 18 नवम्बर को नहाय-खाय, 19 नवम्बर को खड़ना , 20 नवम्बर को अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य तथा 21 नवम्बर को उदयीमान सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ अनुष्ठान का समापन होगा। छठ पर्व को लेकर बाजार में चहलपहल बढ़ गई है। सूप, दौउरा, नारियल, फल आदि की दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। परंतु इस बार कोरोना संक्रमण की साया छठ पूजा के अवसर पर भी दिखने लगी है। कटिहार जिला अंतर्गत गंगा नदी और अन्य महत्वपूर्ण नदियों के किनारे अवस्थित घाटों पर अत्यधिक भीड़ नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन ने अपने घरों पर ही लोगों से छठ करने की अपील की है। जिला पदाधिकारी कँवल तनुज ने सोमवार को बताया कि कटिहार सदर, मनिहारी व बारसोई अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी सहित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्र में गंगा नदी एवं अन्य महत्वपूर्ण नदियों एवं तालाब के घाटों पर छठ व्रत के दौरान कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन कराएँ ।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहर में अवस्थित तालाबों जहां अ‌र्घ्य देन की अनुमति दी जाएगी वहां अ‌र्घ्य के पूर्व एवं पश्चात सैनिटाइजेशन कराने का आदेश अधिकारियों को दिया गया है। छठ घाट पर अक्सर स्पर्श की जाने वाली सतहों, यथा-बैरीकेडिंग आदि पर समय-समय पर साफ एवं प्रभावी कीटाणुनाशक छिड़काव की व्यवस्था की गई है। छठ घाट पर बैठने या खड़े रहने की व्यवस्था इस तरह से की जाएगी ताकि पर्याप्त सामाजिक दूरी बनी रहे। घाट के आसपास खाद्य पदार्थ का स्टॉल नहीं लगाया जायेगा। छठ के दौरान 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, 10 वर्ष के कम उम्र के बच्चे, बुखार से ग्रस्त व्यक्ति एवं अन्य गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को डीएम ने सलाह दी है कि वे छठ घाट पर न जाएं।

 

Related Articles

Back to top button