कटारिया ने ऑक्सीजन टैंक की स्थापना के लिए 74 लाख स्वीकृत किये
उदयपुर राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर के आर एन टी मेड़िकल काॅलेज में भर्ती कोविड़-19 मरीजों के लिए विधायक मद से 74.81 लाख रूपए की स्वीकृति किये है।
कटारिया ने आज बताया कि आर एन टी मेड़िकल कालेज के प्राचार्य डा. लाखन पोसवाल ने अस्पताल में भर्ती कोविड़-19 रोगियों को आक्सीजन की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक लिक्विड़ ऑक्सीजन टैंक की आवश्यकता बताई थी।
उन्होंने बताया कि कोविड़-19 की विषम परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये आमजन की जीवन रक्षा के लिए लिक्विड़ ऑक्सीजन टैंक की स्थापना के लिए उन्होंने उदयपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से उनके विधायक मद से 74 लाख 81 हजार रूपए करने का आग्रह किया है।