कुशीनगर में अत्याधुनिक बना कसया की नवीन सब्जी मंडी, जानें सुविधाएं
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कसया- पडरौना मार्ग स्थित कसया नवीन सब्जी मंडी अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो चुकी है।
सफाई, पेयजल, कूड़ा प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था होने से इस लाभ दुकानदारों और ग्राहकों को भी मिल रहा है।
शासन ने हर जिले में एक मंडी स्थल को आदर्श बनाने का लक्ष्य रखा है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को भी इसकी जिम्मेदारी दी गई थी।
चार दिसंबर को तत्कालीन जिलाधिकारीभूपेंद्र एस चौधरी की अगुवाई में क्लीन एंड फ्रेश फ्रूट एंड वेजीटेबल मार्केट का शुभारंभ किया गया।
ये भी पढ़ें-सारण में दो स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, इतने लोगो की मौत, कई हुए घायल
इस नवीन सब्जी मंडी में दुकानदारों व ग्राहकों की सुविधा का ध्यान में रखकर महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय व स्नानागार की व्यवस्था की गई है।
मंडी में गंदगी न फैले व कूड़ा-कचरे का समय से उठान हो जाए, इसके लिए पूर्वांचल कंस्ट्रक्शन कंपनी को ठेका दिया गया है।
इसके माध्यम से परिसर की सफाई का काम कराया जा रहा है।
तीन सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं।
तीन एकड़ क्षेत्रफल में फैले नवीन सब्जी मंडी में सब्जी व फल की 40 पक्की दुकानें हैं।
इन्हें मंडी समिति ने परिसर में बने पक्का मकान आवंटित किया है।
45 ऐसे दुकानदार हैं जिन्होंने लाइसेंस लेकर परिसर में दुकानदारी शुरू कर दी है।
मंडी परिसर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए दो आरओ सिस्टम लगाया गया है।
पूरे परिसर में पाइप लाइन से पानी आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।
जल निकासी के लिए पक्की नाली का निर्माण किया गया है।
सचिव मंडी सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि निगरानी के लिए उनके समेत 14 कर्मचारी तैनात हैं।
इसमें पांच मंडी निरीक्षक, एक मंडी सहायक व सात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं।
परिसर में एक कैंटीन स्थापित करने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
अगर स्वीकृति मिल जाएगी तो चयनित स्थल पर कैंटीन बनवा दिया जाएगा।
परिसर में कहीं गंदगी न फैले इसका पूरा ख्याल रखा जाता है।