Video: सुनिए मेघा शर्मा की कहानी, आतंकी हमले के वक्त कैसे कश्मीरी मुस्लिम “तनवीर मीर” ने दिया सहारा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जब देशभर में एक बार फिर कश्मीरी मुसलमानों के खिलाफ शंका और संदेह का माहौल बनने लगा, ऐसे में राजस्थान की मेघा शर्मा का एक वीडियो सामने आया है जो इस नैरेटिव को पूरी तरह चुनौती देता है।

तनवीर मीर बना संकट में सहारा

कोटा की रहने वाली मेघा शर्मा पर्यटन के लिए श्रीनगर गई थीं। जब वह श्रीनगर से पहलगाम की ओर रवाना हुईं, तभी उन्हें रास्ते में खबर मिली कि घाटी में आतंकी हमला हो गया है। डर और असमंजस के इस माहौल में एक स्थानीय कश्मीरी मुस्लिम युवक तनवीर मीर उनकी मदद के लिए आगे आया।

मेघा बताती हैं कि तनवीर मीर उन्हें अपने घर कुपवाड़ा ले गए, जहां न केवल उन्हें सुरक्षित पनाह मिली बल्कि उनके पूरे परिवार ने उनके खाने, रहने और मानसिक सुकून का पूरा ख्याल रखा।

“कश्मीरी मुस्लिम भी इंसान हैं, आतंकी नहीं” – मेघा शर्मा

वीडियो में भावुक होते हुए मेघा कहती हैं –

जो कहा जाता है कि कश्मीरी मुसलमान आतंकी होते हैं, वो बिलकुल गलत है। तनवीर मीर और उनका परिवार मेरे लिए फरिश्ता साबित हुआ। हम बहुत डरे हुए थे लेकिन उनकी मेहमाननवाजी और सुरक्षा से हमने खुद को पूरी तरह सुरक्षित महसूस किया।

उन्होंने कहा कि मीडिया और सोशल मीडिया पर अक्सर एकतरफा नैरेटिव फैलाया जाता है, जिससे लोगों के मन में एक समुदाय विशेष के प्रति नफरत पैदा होती है। मगर हकीकत जमीन पर कुछ और ही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

मेघा शर्मा का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को उन आवाज़ों का जवाब माना जा रहा है जो हर आतंकी घटना के बाद पूरे मुस्लिम समाज को कटघरे में खड़ा कर देते हैं। वीडियो में मेघा बार-बार कहती हैं कि “कृपया पूरे समुदाय को एक ही रंग में मत रंगिए।”

एकता और इंसानियत की मिसाल

तनवीर मीर और उनके परिवार की इस संवेदनशील घड़ी में की गई मदद ने साबित कर दिया कि धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों से ज्यादा ताकतवर है इंसानियत। इस घटना ने फिर याद दिलाया कि आम कश्मीरी आज भी मेहमानों को ‘अतिथि देवो भवः’ की भावना से देखता है।

Related Articles

Back to top button