370 हटने के बावजूद कश्मीर में हुई ईद मुबारक!

आज पूरा देश धूम धाम से ईद मना रहा है | वहीँ जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद सबकी नज़र थी वहां के लोगो पर कि वो कैसे ईद मनाएंगे | जम्मू-कश्मीर में आज कड़ी सुरक्षा के बीच ईद का त्योहार मनाया जा रहा है | अनुच्छेद 370 के हटने के बाद पूरी घाटी में धारा 144 लागू है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात हैं | इस बीच कश्मीर के लोगों ने ईद का त्योहार मनाया | सोमवार सुबह श्रीनगर समेत अन्य शहरों में लोग ईद की नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिद में पहुंचे | प्रशासन की तरफ से लोगों को नमाज़ पढ़ने के लिए धारा 144 में कुछ ढील दी गई थी |

इस बीच श्रीनगर से ईद की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमे स्थानीय लोग पुलिसवालों के साथ ईद मनाते नज़र आ रहे हैं| इस दौरान लोग पुलिसवालों से गले भी मिले | इस दौरान पुलिसवालों ने कई मस्जिदों में मिठाई भी बांटी | हालांकि, इस दौरान भारी संख्या में लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई थी और थोड़ी-थोड़ी संख्या में ही लोगों को एकत्रित होने दिया गया | इस दौरान बाजार खुले हुए थे और लोग आसानी से बाहर घूम-फिर रहे थे | लेकिन सोमवार सुबह ईद की नमाज़ खत्म होने के बाद एक बार फिर पाबंदी लागू कर दी गई है | यानी एक बार फिर धारा 144 में सख्ती बरती जा रही है | घाटी में अभी भी मोबाइल फोन, मोबाइल इंटरनेट और टीवी-केबिल पर रोक लगी हुई है | हालांकि, जम्मू में धारा 144 को पूरी तरह से हटा दिया गया है और कुछ क्षेत्रों में फोन की सुविधा चालू की गई है |

Related Articles

Back to top button