कर्नाटक के मुख्यमंत्री को हुआ क्या? कह दी शर्मसार करने वाली बात

बीजेपी की जीत के बाद विपक्ष परेशान है। जहां एक तरफ कांग्रेस टूटती हुई नज़र आ रही है वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी बुधवार को अपने ही प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन कर रहे एक समूह पर आपा खोते नजर आए। रायचुर में प्रदर्शन कर रहे एक समूह पर भड़कते हुए उनकी मदद करने से मना कर दिया। सीएम की नाराजगी का कारण बीते महीने हुए लोकसभा चुनाव 2019 थे। कुमारस्वामी ने फटकार लगाते हुए कहा, ‘वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए थे, अब यहां क्या करने आए हैं।’

यह सब कुछ स्‍थानीय चैनलों में चल रहे वीडियो में दिख रहा है कि सीएम कुमारस्वामी अपने गांव करेगुड्डा के पास ही कार्यक्रम में हिस्सा लेने लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनके बस के चारों ओर से प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद खिड़की से कुमारस्वामी ने प्रदर्शनकारियों से गुस्से में बात करनी शुरू की। इसी दौरान उन्होंने बेहद गुस्से में कहा- ‘तुमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट दिया था।’

इसके बाद बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली ने एक टीवी चैनल का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, इनका अहंकार देखिए। अगर आप जनता की नहीं सुनेंगे तो आपको सीएम बने रहने के लिए कौन कह रहा है। कन्नड़ लोगों ने आपको वोट नहीं दिया था, ना ही आपको सीएम बनाया था। क्या आप राज्य का एक भला करेंगे, इस्तीफा दे दीजिए, आप किसी काम के लायक नहीं।”

Related Articles

Back to top button