Kargil Vijay Diwas: अजय देवगन से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा तक…ये बॉलीवुड एक्टर निभा चुके हैं कारगिल रियल हीरोज़ का ऑनस्क्रीन किरदार
Kargil Vijay Diwas: अजय देवगन से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा तक...ये बॉलीवुड एक्टर निभा चुके हैं कारगिल रियल हीरोज़ का ऑनस्क्रीन किरदार
Kargil Vijay Diwas: अजय देवगन से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा तक…ये बॉलीवुड एक्टर निभा चुके हैं कारगिल रियल हीरोज़ का ऑनस्क्रीन किरदार
Kargil Vijay Diwas Bollywood Films: देश में आज करगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनाया जा रहा है. कारगिल युद्ध में भारती की विजयय के आज 23 साल पूरे हो चुके हैं. आज ही के दिन 26 जुलाई 1999 में भारत ने पाकिस्तान को कारगिल युद्ध में धूल चटाई थी. इस खास मौके पर आज हम आपको उन बॉलीवुड एक्टर के बारे में बताएंगे, जिन्होंने कारगिल बेस्ड फिल्में कर देश के उन रियल हीरो के साहस को सराहते हुए लोगों के दिलों में हमेशा के लिए छाप छोड़ दी है.
जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एलओसी: कारगिल’ कारगिल युद्ध पर ही बेस्ड है. फिल्म कारगिल में कई संजय दत्त, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, सुनील शेट्टी, संजय कपूर, मनोज बाजपेया और अक्षय खन्ना जैसे बड़े-बड़े स्टार्स नजर आए थे.
साल 2021 में कारगिल हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक रिलीज हुई थी, जिसमें अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा का शानदार किरदार निभाया था. विक्रम बत्रा की ये बायोपिक हिट भी हुई थी.
फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म लक्ष्य की कहानी भी एक ऐसे लड़के की है, जो सेना में भर्ती होता है और कारगिल की लड़ाई लड़ने वाले सैनिकों में से एक है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन नजर आए
जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘द कारगिल गर्ल’ का तो नाम ही सुनकर आप समझ गए होंगे. द कारगिल गर्ल में जाहन्वी ने देश की फस्ट महिला पायलट गुंजन सक्सेना का किरदार निभाया है.
अश्विनी चौधरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म धूप कैप्टन अनुज अईय्यर के परिवार पर आधारित थी, जिन्होंने देश के लिए कारगिल युद्ध का आप्रेशन का लीड किया था. इस फिल्म में अभिनेता ओम पुरी नजर आए थे.