कपिल मिश्रा विधानसभा से अयोग्य करार हुए पर मोदी कनेक्शन क्यों आया?
दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा को अयोग्य करार दिया गया है | दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल के जरिए कपिल मिश्रा को अयोग्य ठहराया गया | कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी के टिकट से करावल नगर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे | दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज की शिकायत पर स्पीकर रामनिवास गोयल ने कपिल मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था | उनसे पूछा गया था कि आखिरकार उनकी सदस्यता को क्यों न रद्द कर दिया जाए | इस मामले की सुनवाई के बाद स्पीकर ने कपिल मिश्रा को अयोग्य करार दे दिया |
इस मामले में शिकायत करने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने भी ट्वीट कर बयान जारी किया है | ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने मामले में विधानसभा स्पीकर के आदेश की कॉपी शेयर की है | दिल्ली विधानसभा के स्पीकर के आदेश जारी होने के बाद कपिल मिश्रा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभियान चलाने पर एक क्या सौ बार विधायक की कुर्सी कुर्बान कर सकता हूं | इस मामले में एक तरफ देशभक्त और दूसरी तरफ टुकड़े-टुकड़े गैंग है | मैं सारी दिल्ली के साथ खड़ा था | अभी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर पीएम मोदी के लिए अभियान चलाया था, जिन पर बीजेपी को जीत मिली | अब विधानसभा चुनाव में 60 सीटें पर पीएम मोदी के लिए अभियान चलाऊंगा |’
कपिल मिश्रा ने कहा कि इस पूरे मामले में जिस तरह से सुनवाई की गई, वो पूरी तरह गैर कानूनी है | इस मामले में आधी सुनवाई भी नहीं हुई थी और फैसला सुना दिया गया | इस मामले में मुझे कोई भी गवाह और तथ्य रखने की अनुमति नहीं दी गई | कानून और विधानसभा का मजाक उड़ाया गया | इस पूरे मामले में जिस तरह से कानून और प्रक्रियाओं की धज्जियां उड़ाई गई, वैसा लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार हुआ है |