चुनाव प्रचार करने पर कपिल मिश्रा पर लगी रोक, भड़के कपिल मिश्रा ने फिर किया शाहीन बाग़ पर ट्वीट
आम आदमी पार्टी के बागी नेता और बीजेपी के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है। यह रोक उन्हें 48 घंटे तक लगाई गई है। वही चुनाव आयोग के इस बड़े फैसले के बाद कपिल मिश्रा ने इसका जवाब दिया। उन्होंने एक ट्वीट लिखा की चुप रहो।
कपिल मिश्रा द्वारा किया गया ट्वीट
बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने लिखा कि “चुप रहो जलती बसे देख कर चुप पिटती पुलिस देख कर चुप, आजादी के नारे सुनकर चुप, वोट बैंक के लिए टुकड़े-टुकड़े गैंग के तलवे चाटते नेताओं को देखकर चुप।”
इतना ही नहीं कपिल मिश्रा ने शाहीन बाग पर फिर एक बार टिप्पणी कर लिखा कि “वह शाहीन बाग के साथ खड़े होंगे मगर तुम चुप रहो। सड़कों पर कब्जा देखकर चुप एकदम चुप।