यूपी में इस तारीख से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, सीएम योगी ने दिए अहम निर्देश

लखनऊ. 25 जुलाई से शुरू हो हरे सावन (Sawan 2021) के महीने में हर साल होने वाले कांवड़ यात्रा (Kawad Yatra Date) को लेकर सीएम योगी ने बड़ा फैसला किया था. इसके तहत सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे कोविड प्रोटोकोल के साथ कावड़ यात्रा संपन्न करवाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदियनाथ ने कांवड़ यात्रा के संबंध में फील्ड के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी मुकुल गोयल समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. इस बैठक में सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियों को परखने के साथ साथ कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश भी दिए है.

इसके साथ ही सीएम योगी ने सभी शिव मंदिरों, शिवालयों, देव मंदिरों और यात्रा मार्गो की साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है. मंदिर परिसरों में सफाई के साथ-साथ प्रकाश का भी पूरा इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है ताकि कांवड़ियों को जलाभिषेक करने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ियों को कोई दिक्कत ना हो इसका खास ख्याल रखा जाए. सड़कों पर झूलते हुए बिजली के तार ना मिले ताकि किसी भी तरीके का कोई हादसा न हो सके. फील्ड के अफसरों को कोविड प्रोटोकोल का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को कावण समितियों से वार्ता कर सामंजस्य स्थापित करने के लिए कहा है.

बनाया जाएगा स्पेशल हेल्थ डेस्क

सीएम योगी ने सावन के शुरू होने से बकरीद के त्योहार को लेकर भी अधिकारियों को विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश देते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अलर्ट पर रहने के लिए कहा है.

Related Articles

Back to top button