कानपुर हिंसा मामले में पुलिस ने 40 संदिग्ध उपद्रवियों के पोस्टर के साथ जारी किया ये फोन नंबर
बीते 3 जून को हुई हिंसा (Kanpur Violence) को शायद ही कोई भूल पाया होगा। जिसने प्रदेश ही नहीं देश में भी जिले का नाम खराब किया था।
कानपुर: बीते 3 जून को हुई हिंसा (Kanpur Violence) को शायद ही कोई भूल पाया होगा। जिसने प्रदेश ही नहीं देश में भी जिले का नाम खराब किया था। आज उसी क्रम में कानपुर पुलिस ने उस घटना के आरोपियों और उपद्रवियों की पहचान के लिए 40 आरोपियों के पोस्टर जारी किए हैं। कानपुर पुलिस ने पत्थर फेंकने में शामिल उपद्रवियों के फोटो जारी करते हुए जनता से नंबर (9454403715) पर जानकारी देने को कहा है। इसके साथ ही पुलिस ने ये भी कहा कि संदिग्धों की सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
kanpur violence poster:-
3 जून को हुई हिंसा के बाद से ही कानपुर पुलिस तमाम वायरल वीडियो को इकट्ठा कर बवालियों की पहचान में जुटी है। पुलिस की माने तो अब तक 40 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है जिनके पोस्टर छपवाए गए हैं। उपद्रवियों की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया को भी सहारा लिया जा रहा है। इसके अलावा अन्य विभिन्न माध्यमों से भी उपद्रवियों की पहचान करवायी जा रही है।