कानपुर के इंजीनियर अंकित धानविक बने कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता
कानपुर। युवा कांग्रेस में जिम्मेदारियों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने वाले इंजीनियर अंकित धानविक को कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश प्रवक्ता बनाया है। धानविक युवा कांग्रेस में पूर्वी उत्तर प्रदेश के विषयों में मीडिया के सामने पार्टी की बात मजबूती से रखने का काम करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर शहर के कांग्रेसियों में खुशी की लहर है तो वहीं प्रदेश प्रवक्ता धानविक ने कहा कि घाटमपुर उपचुनाव में घर—घर जाकर पार्टी की पैठ मजबूत की जाएगी। आगे कहा कि कड़ी मेहनत कर कांग्रेस उम्मीदवार डा. कृपाशंकर संखवार को जीत दिलायी जाएगी।
जनपद में सत्ताधारी पार्टी की खामियों को जनता तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाने वाले युवा नेता इंजीनियर अंकित धानविक को कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी है। यह जानकारी खुद इंजीनियर अंकित ने दी और बताया कि पार्टी महासचिव प्रियंका वार्डा के निर्देश पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव श्री कृष्णा अलावरु, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट शान मोहम्मद खान ने पत्र जारी करते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है। बताया कि पार्टी को शत प्रतिशत देकर सत्ताधारी पार्टी की खामियों को मीडिया के सामने उजागर करने का काम किया जाएगा। आगे बताया कि उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के हर संभव प्रयास किये जाएंगे, फिलहाल पार्टी ने घाटमपुर उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है। आगे बताया कि घाटमपुर उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार डा. कृपाशंकर संखवार के लिए घर—घर जाकर पैठ मजबूत की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस उम्मीदवार की भारी मतों से जीत दर्ज होगी।