कानपुर : DM ने भूमाफियाओं के खिलाफ दिए सख्त कार्रवाई के आदेश, जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर
प्रदेश में योगी सरकार का दुसरा कार्यकाल शुरू होने के साथ अफसर भी एक्शन में आ गए हैं। इसी कड़ी में शनिवार को कानपुर डीएम ने बड़ा कदम उठाते हुए भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। दरअसल जिले में ग्राम समाज और तमाम कास्तकारों की भूमिधरी जमीनों पर अवैध कब्जे हैं। ऐसे में कानपुर डीएम की सख्ती इस लिहाज से भी बेहद अहम माना जा रहा है।
जिले में जमीन संबंधी विवादों के कई मामले लंबित हैं। कुछ मामलों में मुकदमा चल रहा है जो प्रक्रियाधीन है जबकि कुछ ऐसे भी मामले हैं जिनको सुलझाने में प्रशासन के पसीने छूट जाते हैं। ऐसे में कानपुर डीएम के आदेश के बाद कब्जा युक्त जमीनों को चिन्हित करके कब्जा मुक्त कराया जाएगा। साथ ही भू माफियाओं को भी चिन्हित करके सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हर जिले की तहसीलों में बड़ी संख्या में लंबित हैं। इसके अलावा कई दूसरे प्रशासनिक माध्यमों से इस संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों की संख्या भी बेहद अधिक है। लिहाजा, कानपूर डीएम ने आदेश दिया कि पोर्टल पर आई लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा। साथ ही कब्जायुक्त तलाब और पोखरों की जमीन भी खाली कराई जाएगी।