कन्नौज: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज, ‘डबल इंजन की सरकार ने भ्रष्टाचार और अन्याय को किया दोगुना
कन्नौज: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला, भाजपा झूठी व धोखेबाज
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश का राजनीतिक सियासी पारा चढ़ चुका है. वहीं नेताओं के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है. ऐसे में करहल में सपा के गुंडों द्वारा भाजपा उम्मीदवार एसपी बघेल पर हमले वाले बयान पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. कन्नौज के तिरवा में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला.
सपा सुप्रीमो ने कन्नौज की जनता ने इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. उन्होंने जनता से इस तरह की अफवाहों से सचेत रहने की अपील की. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने सुना है कि कन्नौज में बहुत कम लोग वर्दी छोड़कर आए हैं. भाजपा पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने भ्रष्टाचार और अन्याय को दोगुना कर दिया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी लखीमपुर में अपने बुलडोजर क्यों नहीं चला रही है.
कन्नौज में सपा अध्यक्ष ने राज्य में दोनों चरणों में हुई वोटिंग का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सपा और उसके गठबंधन ने यूपी विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में शतक बनाया है. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उनको कन्नौज का समर्थन मिला तो भाजपा इतना पीछे छूट जाएगी कि 7 वें चरण तक उनके बूथों पर भूतों के अलावा कोई नहीं जाएगा. जानकारी के मुताबिक तीसरे चरण के चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने कन्नौज के तिरवा में जनसभा को संबोधित किया.
बूथों पर भूतों के अलावा नहीं जाएगा कोई
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मंच के पास इलाके को जबरन खाली करा रहे पुलिसकर्मियों पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ऐ पुलिस बालों क्यो ये तमाशा कर रहे हो. उन्होंने इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी राज में एक जाति के अधिकारियों ने अन्याय किया था. उन्होंने कन्नौज की जनता से वादा किया कि सपा की सरकार बनने के बाद नौकरी भर्तियां निकाली जाएंगी.
भाजपा झूठी और धोखेबाज’-अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कन्नौज में भाजपा को झूठा और धोखेबाज करार दे दिया. एबीजी शिपयार्ड बैंक धोखाधड़ी मामले में भाजपा पर हमलावर अखिलेश यादव ने कहा कि जितने भी बैंकों से पैसा लेकर भागे हैं, वह बिजनेसमैन गुजरात के क्यों हैं. उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं. सपा अध्यक्ष ने कन्नौज में बीजेपी को झूठा और धोखेबाज करार दे दिया.