उद्धव ठाकरे के ड्रग कमेंट पर भड़कीं कंगना, कहा – “खुद पर शर्म आनी चाहिए आपको वो कुर्सी शोभा नहीं देती ”
कंगना रनौत(Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray’) के बीच एक बार फिर से सोशल मीडिया (social media) पर बहस छिड़ चुकी है। लेकिन इस बार ये लड़ाई ड्रग्स की खेती को लेकर है। दरअसल, सीएम ठाकरे ने रविवार को दशहरा रैली में कंगना के पीओके वाले बयान पर कहा था कि कुछ लोग मुंबई को ड्रग्स का हब कहकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कंगना के होमटाउन हिमाचल प्रदेश की ओर इशारा करते हुए कहा कि लोगों को ये नहीं पता कि गांजा की खेती आखिर कहां होती है। सीएम के इस बयान पर अब कंगना ने उन पर पलटवार किया है।
You should be ashamed of yourself chief minister, being a public servant you are indulging in petty fights, using your power to insult, damage and humiliate people who don’t agree with you, you don’t deserve the chair you have acquired by playing dirty politics. SHAME.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 26, 2020
कंगना ने ट्वीट किया और लिखा की – ‘आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए मुख्यमंत्री जी, पब्लिक सर्वेंट होकर आप इस तरह के तुच्छ झगड़ों में शामिल हो रहे हैं, अपनी ताकत को खुद की बेइज्जती, नुकसान और लोगों को नीचा दिखाकर जो आपसे सहमत नहीं हैं। आपको वो कुर्सी शोभा नहीं देती जिसपर बैठकर आप गंदी राजनीति कर रहे हैं। SHAME”