Kangana Ranaut का फिल्म ‘Emergency’ को लेकर बड़ा खुलासा, “मुझे अपने गहने गिरवी रखने पड़े…”

Kangana Ranaut का फिल्म ‘Emergency’ को लेकर बड़ा खुलासा, “मुझे अपने गहने गिरवी रखने पड़े…”

बीजेपी (BJP) नेता कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी फिल्म (Upcoming Movie) इमरजेंसी (Emergency) पर कहा कि, “जो लोग आज संसद (Parliament) में संविधान (Constitution) की किताब उठाकर चिल्ला रहे हैं और ड्रामा कर रहे हैं, उनके काले कारनामे 6 सितंबर को उजागर हो जाएंगे। यह फिल्म न बने, इसके लिए मुझे यातनाएं सहनी पड़ीं और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। मेरी फिल्म (Film) रोक दी गई। मैंने अपना घर और गहने गिरवी रखकर यह फिल्म बनाई है।”

Related Articles

Back to top button