कमला हैरिस भारत के साथ एकजुटता का संदेश देंगी
वाशिंगटन, अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस शुक्रवार को वैश्विक महामारी से जूझ रहे भारत के लाेगों के साथ एकजुटता का संदेश देंगी।
भारत को कोरोना वायरस (काेविड-19) महामारी से बचाने और इसको जड़ से खत्म करने के लिए अमेरिका एक सहयोगी के तौर पर यह कदम उठाने के लिए आगे आ रहा है।
हैरिस विदेश विभाग द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में “बोलस्टेरिंग यूएस कोविड रिलीफ एफर्ट्स इन इंडिया: पर्सपेक्टिव्स फ्रॉम द डायसपोरा” शीर्षक पर अपना संबोधन देंगी।
इससे पहले विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशिया ब्यूरो ने बुधवार को कहा, “कमला हैरिस भारत के लोगों के साथ अमेरिकी एकजुटता का संदेश देंगी क्योंकि हम लोगों का जीवन बचाने और इस महामारी के अंत के लिए एकजुट हैं।”
विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशिया ब्यूरो के वरिष्ठ सलाहकार ईरविन मेस्सिंगा कल इस कार्यक्रम का आयोजन करेेंगे।