राज्यपाल का बड़ा फैसला अब कमलनाथ सरकार को कल ही करना होगा बहुमत साबित ! बहुमत साबित न कर पाने पर अल्पतम में माना जाएगा

 

मध्य प्रदेश की राजनीति में लगातार बड़े फेरबदल हो रहे हैं। अब राज्यपाल ने 17 मार्च को सीएम कमलनाथ को बहुमत साबित करने को कहा है। इस बाबत एक पत्र जारी किया गया है। अगर कमलनाथ सरकार बहुमत साबित नहीं करेगी तो उसे अल्पतम में माना जाएगा। बता दें कि पहले कहा जा रहा था की आज ही फ्लोर टेस्ट हो सकता है लेकिन राज्य में विधानसभा की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यानी आज कमलनाथ को फ्लोर टेस्ट की परीक्षा का सामना नहीं करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि कोरोनावायरस के चलते विधानसभा को स्थगित किया गया है। लेकिन अब कमल नाथ सरकार को कल बहुमत साबित करनी पड़ेगी।

बता दें की अगर कमलनाथ सरकार बहुमत साबित नहीं करेगी तो उसे अल्पतम में माना जाएगा। यानी इसके बाद फ्लोर टेस्ट किया जाएगा। वहीँ शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके कहा है कि राज्यपाल ने हमें आश्वस्त किया है कि वे सभी विधायकों और प्रदेश की जनता के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करेंगे। हम देश की सर्वोच्च अदालत भी पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक क्षण भी सरकार चलाने का अधिकार नहीं है। सदन की जो एफेक्टिव संख्या है, उसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के पास केवल 92 विधायक बचे हैं। यह बिलकुल स्पष्ट है कि बहुमत अब बीजेपी के पास है। अल्पमत की सरकार अब कोई निर्णय नहीं ले सकती। कमलनाथ सरकार अल्पमत में है, बहुमत खो चुकी है। राज्यपाल ने सरकार को आदेश दिया था कि वे आज ही उनके अभिभाषण के बाद फ्लोर टेस्ट कराए। बहुमत होता तो सरकार को दिक्कत नहीं होती, लेकिन सीएम इससे बच रहे है। सरकार ‘रणछोड़दास’ बन गई हैं।

Related Articles

Back to top button