59 करोड़ में कमलनाथ सरकार खरीदेगी नया प्लेन, ये है प्लान
कमलनाथ सरकार बेड़े में जल्द ही नया सात सीटर प्लेन शामिल होगा | राज्य सरकार ने 59 करोड़ में नए प्लेन को खरीदे जाने की तैयारी कर ली है | सत्रह साल पुराने प्लेन को बेचकर सरकार नया प्लेन खरीदेगी | कमलनाथ कैबिनेट की आज हुई बैठक में पुराने प्लेन को बेचने और नया खरीदने को लेकर आए प्रस्ताव को मंजूरी दी गई | हालांकि सरकार का पुराना हेलीकॉप्टर खरीदने को लेकर मिले प्रस्ताव पर कोई फैसला नहीं हो सका | यानी पुराना हेलीकॉप्टर बेचने के लिए सरकार दुबारा आक्शन करेगी |
बीते एक महीने से सीएम कमलनाथ अपने प्लेन में हवाई सफर कर रहे हैं, क्योंकि सरकार का पुराना प्लेन तकनिकी रुप से खराब होने के कारण इस्तेमाल में नहीं आ रहा है | अब सरकार ने पुराने प्लेन को आठ करोड़ में बेचकर 59 करोड़ में नया प्लेन खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है | कमलनाथ कैबिनेट की आज हुई बैठक में इस संबंध में आए प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई |
पुराना प्लेन आठ करोड़ में बेचेगी सरकार |
पत्रकारों की सम्मान राशि को 7 हजार से बढ़ाकर 10 हजार किया गया |
राज्य पुर्ननिर्माण कोष का गठन होगा | प्राकृतिक आपदा में कोष से होगी मदद |
चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को हरी झंडी |
2640 मेगावॉट बिजली प्लांट के लिए कोयला खरीदी के प्रस्ताव को मंजूरी |
पहले फेस में 1250 मेगावाट के प्लांट के लिए कोल इंडिया से मिलेगा कोयला.
मध्य प्रदेश आउटडोर विज्ञापन नियम 2017 को सख्त बनाने का फैसला.