मध्यप्रदेश के सियासी नाटक के बीच कमलनाथ ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

मध्य प्रदेश का सियासी नाटक पर आज विराम लग गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को इस्तीफा सौंप दिया है। कमलनाथ ने इस्तीफा पत्र में लिखा कि ‘’मध्य प्रदेश में पिछले दो हफ्ते में जो कुछ भी हुआ, वह प्रजातांत्रिक मूल्यों के अवमूल्यन का एक नया अध्याय है।” राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने से पहले कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रैंस की। जिसमें उन्होंने एक तरफ बीजेपी पर निशाना साधा वहीं दूसरी तरफ अपनी सरकार की उपलब्धियां गिराई। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले दिन से बीजेपी सरकार गिराने की कोशिश में रही है।

 

आपको बता दें कि 16 विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी। मध्य प्रदेश की 230 सीटें हैं। जिसमें से 2 सीटें खाली है। 228 पर मतदान हुए। बहुमत के लिए 112 का आंकड़ा था। कांग्रेस को 108 सीटें मिली। बीजेपी को 107 सीटें मिलीं। लेकिन 4 निर्दलीय, 2 बसपा, 1 सपा का समर्थन मिला। लेकिन पहले 6 मंत्रियों को मंत्रिपद से हटाया गया उसके बाद अब 16 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार होने के बाद कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई।

 

Related Articles

Back to top button