उज्जैन मामले में कमलनाथ ने की न्याय की मांग, सरकार से पूछा- माफिय़ाओं से इतना प्रेम क्यों
भोपाल। उज्जैन में कच्ची शराब पीने से नौ लोगों की मौत के मामले में मप्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंंने ट्वीट कर पीडि़त परिवार को उचित न्याय दिलाने की मांग करते हुए सरकार पर सवाल साधा है। उन्होंने सीएम शिवराज से पूछा है कि आखिर सरकार को माफियाओं से इतना प्रेम क्यों है।
कमलनाथा ने अपने ट्वीट मेें लिखा ‘उज्जैन में शराब माफिया ने 9 जानें लीन ली, 9 परिवार बर्बाद कर दिये। शिवराज जी, ये माफिया कब तक यूँ ही निर्दोषों की जान लेते रहेंगे? हमने इन्हें कुचला था, हमारी सरकार जाते ही ये फिर बेखौफ हो गये, फिर सक्रिय हो गये? आपकी सरकार का माफिय़ाओं से आखिर इतना प्रेम क्यों? क्यों इन्हें बख्शा जा रहा है ? क्यों इन्हें संरक्षण दिया जा रहा है? उन्होंने कहा कि मृतकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। पीडि़त परिवारों को न्याय मिले, उनकी हर संभव मदद हो, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। बता दें कि कमलनाथ ने पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम भी गठित की है, जो मौके पर जाकर जांच करेगी और कमलनाथ को रिपोर्ट सौंपेगी।