बीजेपी मे शामिल होते ही सक्रिय हुए कल्याण सिंह, योगी की तारीफ की
सोमवार को कल्याण सिंह(Kalyan Singh) बीजेपी का हिस्सा बनते ही राजनीति में सक्रिय हो गए हैं। उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के पूर्व सीएम कल्याण सिंह ने कहा कि मैं गवर्नर के तौर पर कुछ नहीं कहता था, किन्तु प्रति दिन डेढ़ घंटा यूपी की जानकारी लेता रहता था। इसके साथ ही कल्याण सिंह(Kalyan Singh) ने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ का कोई विकल्प नहीं है।
रविवार को राजस्थान के राज्यपाल के पद से सेवानिवृत्त हो कल्याण सिंह ने सोमवार को ही बीजेपी का हाथ थाम लिया था। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि वो हमेशा सरकार के सहयोग के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा “मैं भाजपा को सशक्त करने के लिए काम करता रहूंगा। मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। मैं काफी चुनाव लड़ लिया और कार्यकर्ताओं ने भी मुझे खूब प्यार दिया।” कल्याण सिंह ने मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) के कार्यों की भी तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि सभी अच्छा काम कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपने कार्यकाल की तुलना योगी सरकार से करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार विकास के लिए काम कर रहे हैं। कानून-व्यवस्था के सवाल पर कहा कि यह काफी संतोषजनक है कि अभी तक एक भी दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ का कोई विकल्प नहीं है। वहीँ योगी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने विपक्ष पर भी कटाक्ष कर दिया। उन्होंने कहा कि यूपी की सभी दूसरी पार्टियों ने अपना जनाधार खो दिया है। प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस की वापसी की बेहद कम संभावनाएं हैं।