कैमूर : विधानसभा क्षेत्र में शुरू हुआ ईवीएम मशीन से डमी मतदान..
कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा में आज कैमूर जिला अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर कर्तव्य रथ किया रवाना। इस कर्तव्य रथ में ईवीएम मशीन सहित सारे चीज मौजूद हैं जो विधानसभा के सभी प्रखंड के गांव में जाकर एक एक घर के लोगों को ईवीएम मशीन से डमी मतदान करा कर जिले के 38000 नए मतदाता जो इस साल कैमूर के नए वोटर बने है जो ईवीएम मशीन के बारे में नहीं जानते हैं उन्हें इसकी जानकारी देकर वोटिंग कराया जाएगा । कर्तब्य रथ रवाना करने के साथ-साथ रामगढ़ प्रखंड में नुक्कड़ मंच के माध्यम से सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा गाने के माध्यम से मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया। रामगढ़ विधान सभा 203 में सभी प्रखंडों में कर्तव्य रथ जाएगा और सभी मतदाताओं को ईवीएम से संबंधित डमी मतदान कराकर जानकारी दिया जाएगा।
वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि हमारे कैमूर जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो ऊसको ले कर हम वोटर को जागरूक कर रहे हैं। इसीलिए यह कर्तव्य नाम का रथ आज चलाया गया है। जिसके नाम से ही स्पष्ट है की कर्तव्य क्या है। इस साल नये 38000 वोटरों का नाम जोड़ा गया है और जिनका नाम जोड़ा गया है। नए मतदाताओं से हमारी अपील होगी युवा मतदान करें और अपने अगल-बगल के समाज के लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें। हमारा अपील होगा कि लोग मास्क पहने और मतदान केंद्र पर भी कोविड-19 महामारी का पूरा ख्याल रखा जाएगा मास्क पहनकर ही मतदान करने आना है और जिलाधिकारी ने अपील किया कैमूर जिले की सारी जनता निर्भीक और निश्चित होकर सुरक्षित मतदान करें
रिपोर्टर : अजित कुमार गुप्ता