राजस्थान में सियासी संकट के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा कांग्रेस को टैलेंट पर नहीं है भरोसा
राजस्थान सरकार संकट में नजर आ रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आमने-सामने आ गए हैं। ऐसे में अब बीजेपी भी राजस्थान सरकार पर निशाना साध रही है। कांग्रेस के बागी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अब राजस्थान के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट के समर्थन में प्रतिक्रिया दी है
हालांकि सिंधिया ने पायलट के बहाने कांग्रेस पार्टी के ऊपर निशाना साधा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर यह प्रतिक्रिया जाहिर की है। सिंधिया ने अपने ट्वीट में कहा है कि राजस्थान में सत्तारूढ़ अशोक गहलोत की सरकार में सचिन पायलट की लगातार हो रही उपेक्षा और उन्हें किनारे करने की कोशिशों को देख कर दुख हो रहा है। उन्होंने पूरे मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के ऊपर सवाल उठाया है। सिंधिया ने अपने ट्वीट में कहा है कि हालात को देखकर लग रहा है कि कांग्रेस को युवाओं की प्रतिभा और क्षमता में विश्वास नहीं रह गया है।
बता दें कि बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं। ऐसे में अब जब राजस्थान सरकार संकट में नजर आ रही है और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आमने सामने आ चुके हैं तो इस मौके पर भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और कांग्रेस पर निशाना साधा है। भोपाल में बीती 2 जुलाई को शिवराज कैबिनेट विस्तार के बाद भी उन्होंने एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर बयान दिया था। अपने बयान में सिंधिया ने दोनों नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘पिछले कुछ दिनों में लगातार मुझे निशाना बनाया जा रहा था। मैं इन दोनों नेताओं को कहना चाहता हूं कि टाइगर अभी जिंदा है।’