क्या मध्य प्रदेश में बनेगी बीजेपी सरकार ? बीजेपी में शामिल हो सकते हैं आज सिंधिया
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने होली के मौके पर कांग्रेस को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जिससे मध्य प्रदेश सरकार में बड़ी उथल पुथल मच चुकी है। वहीं कमलनाथ सरकार का अब भी विश्वास है कि मध्य प्रदेश में सरकार कांग्रेस कि ही रहेगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस को इस्तीफा सौंपने के बाद पीएम मोदी और देश के गृह राज्य मंत्री अमित शाह से मिले थे। वहीं आज अंदेशा लगाया जा रहा है कि करीब 12:30 बजे सिंधिया बीजेपी में शामिल हो सकते हैं । बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ साथ कांग्रेस के 22 विधायक भी पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस मध्य प्रदेश में सरकार बनाने में कमियाब नहीं हो पाएगी ।
वहीं कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह ने दावा किया है कि कमलनाथ सरकार को कुछ नहीं होने वाला है, आप 16 मार्च तक देखिएगा विधायकों की संख्या बिल्कुल ठीक रहेगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, राजा-महाराजाओं के दिन गए।