सिमडेगा में आज से जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप, इनके बीच होगा मुकाबला
सिमडेगा. झारखंड की खेल राजधानी के रूप से विकसित हो रहे सिमडेगा में बुधवार से राष्ट्रीय जूनियर हॉकी चैंपियनशिप का आगाज होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में देश भर की कुल 26 टीमें हिस्सा ले रही हैं. कुल मिलाकर तकरीबन 500 हॉकी प्लेयर्स आने वाले कुछ दिनों तक मैदान में अपना जौहर दिखाएंगे. बुधवार को ही झारखंड का पहला मैच तमिलनाडु से होगा. जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.
सिमडेगा के लिए आज का दिन गौरवान्वित करने वाला है. देश को 1 दर्जन से ज्यादा हॉकी प्लेयर देने वाले सिमडेगा में एक ही साल में दो नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन करने का मौका मिला है. इससे पहले मार्च में सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. सिमडेगा को राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी प्लेयर्स की नर्सरी के तौर पर भी देखा जाने लगा है.