जेपी नड्डा लखनऊ में करेंगे बूथ सम्मेलन, जानिए क्या है रणनीति
लखनऊ, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं कल शाम 7:00 बजे जेपी नड्डा लखनऊ पहुंचे जिसके बाद जेपी नड्डा ने प्रदेश कार्यालय में लगभग रात 11:00 बजे तक बैठक की है|
जेपी नड्डा का आज लखनऊ दौरे का दूसरा दिन है, जेपी नड्डा आज सबसे पहले बूथ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे आपको बता दें कि यह बूथ सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी का लगभग सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा जिसमें जेपी नड्डा मुख्य अतिथि के रुप में हिस्सा लेंगे इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, संगठन मंत्री, और सरकार के दोनों डिप्टी सीएम सहित मंत्रिमंडल के तमाम सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें-अखिलेश आज बरेली से रामपुर के लिए जाएंगे, जानिए पूरा कार्यक्रम
विशेष सूत्रों की मानें तो 2022 को देखते हुए अभी से भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है और पंचायत चुनाव से लेकर 2022 के विधानसभा की रणनीति का रूपरेखा आज लगभग तय कर दी जाएगी, किस तरीके से प्रचार प्रसार करना है
किस तरीके से रणनीति बनानी है और कहां कहां पर काम ज्यादा करना है इस तमाम मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी आज चर्चा कर रही है और उत्तर प्रदेश के 2022 के चुनाव को देखते हुए बूथ सम्मेलन हो रहा है, आज सम्मेलन गोमती नगर सीएमएस स्कूल में 11:00 बजे से शुरू होगा जिसमें मुख्य अतिथि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे।