पत्रकारों ने मुरादाबाद घटना पर विरोध जता सौंपा ज्ञापन
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में मुरादाबाद में पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट के विरोध में शुक्रवार को जिला प्रेस क्लब औरैया के सदस्यों ने बैठक कर घटना की निन्दा की साथ ही पत्रकारों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी रेखा एस चैहान को सौंपा।
औरैया में जिला प्रेस क्लब पर आयोजित बैठक में अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने घटना की निन्दा करते हुए कहा कि ये प्रेस की स्वतंत्रता पर करारा प्रहार है । ऐसी घटना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी । पत्रकारों को सवाल पूछने का पूरा हक है। पत्रकार नेताओं के मन मुताबिक सवाल पूछने के लिये बाध्य नहीं है ।
मुरादाबाद में सवाल पूछने पर सपा कार्यकर्ताओं व सपा मुखिया की सुरक्षा में लग बाउंसरों द्वारा उनके साथ जिस तरीके से अभद्रता और मारपीट की गयी उस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा की जाती है । पत्रकारों के साथ मारपीट करने वालोें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें शीध्र गिरफ्तार किया जाये।