जोसेफ बाईडेन ने रिपब्लिकन आर्थिक सुधार पैकेज को बताया बहुत कम
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने सीनेट रिपब्लिकन से कहा है कि कोरोनो महामारी से निपटने के लिए 600 अरब डालर का आर्थिक सुधार पैकेज बहुत कम है।
सीनेट नेता चक शूमर ने कैपिटल हिल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
शूमर ने कहा, “सदभाव के माहौल में हमारी बैठक हुई। राष्ट्रपति ने कहा है कि प्रस्तावित 600 अरब डालर को पैकेज बहुत कम है।”
उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री जेनेट येलिन बिडेन के साथ सीनेट डेमोक्रेटिक बैठक में शामिल हुई और उन्होंने भी सहमति व्यक्त की कि 600 अरब डालर का प्रोत्साहन पैकेज बहुत ज्यादा नहीं है।