जॉनसन ने लेयेन से कोरोना टीके निर्यात काे लेकर कही ये बात
लंदन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना टीके के निर्यात पर नियंत्रण को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए यूरोपीय संघ के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ बातचीत की।
प्रधानमंत्री कार्यालय शुक्रवार को कहा, “प्रधानमंत्री ने आज शाम यूरोपीय संघ के अध्यक्ष वॉन डेर लेयेन के साथ बातचीत की। उन्होंने यूरोपीय संघ द्वारा वैक्सीन निर्यात पर तनाव को लेकर अपनी गंभीर चिंताओं को व्यक्त किया है।”
यूरोपीय संघ के कार्यकारी उपाध्यक्ष वल्दिस डोम्ब्रोव्स्की ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के टीके और कुछ उत्पादों के निर्यात की प्राधिकरण की आवश्यकता होगी। इसलिए यूरोपीय संघ ने टीके के निर्यात को सीमित करने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़े – कोरोना से जान गवांने वाले लोगों को राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि
टीका बनाने वाली एस्ट्राजेनेका कंपनी ने उत्पादन समस्याओं का हवाला देते हुए टीके की आपूर्ति में देरी की घोषणा की। लेकिन ब्रिटेन टीके की आपूर्ति को लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
इसी दौरान ब्रिटेन मीडिया ने ब्रुसेल्स में सूत्रों का हवाले से बताया कि यूरोपीय संघ ने उत्तरी आयरलैंड पर अपने रुख में बदलाव किया है और इसे वैक्सीन निर्यात प्राधिकरण की आवश्यकता से मुक्त करेगा।