जोधपुर में पाकिस्तान की जीत पर खुशी मनाई:देश के खिलाफ आपत्तिजनक मैसेज भेजे, लोगों में रोष
दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
जोधपुर जिले के पीपाड़ में टी-20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान भारत की हार और पाकिस्तान की जीत पर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए खुशी मनाई। ग्रामीणों ने इस पर रोष जताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ देश के विरुद्ध अपमानजनक मैसेज भेजने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने जिन धाराओं में मामला दर्ज किया है उसके तहत अधिकतम तीन वर्ष की सजा का प्रावधान है।
थानाधिकारी बाबूलाल राणा ने बताया कि महेन्द्र टाक पुत्र हनुमानराम माली ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि रविवार रात भारत-पाकिस्तान के मैच के बाद सोशल मीडिया पर भारत के हार जाने और पाकिस्तान की जीत की खुशी मनाई। इन्होंने अपने वॉट्सऐप स्टेटस और संदेशों से देश के विरुद्ध आपत्तिजनक स्टेटस लगाए और वीडियो अपलोड किए। इससे समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द भंग करने की चेष्टा की गई, जिससे आमजन में रोष है। इन लोगों ने भारत के विरुद्ध अपनी देशद्रोह की भावना को स्पष्ट कर देश का अपमान किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
तीन वर्ष की सजा का है प्रावधान
पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 15 क और 153 ख के तहत मामला दर्ज किया है। इसमें धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया गया है। इसके तहत तीन वर्ष की सजा का प्रावधान है।
खबरें और भी हैं…