JNU : विरोध प्रदर्शन के कारण जाम लगने पर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये रास्ते है बंद!
जेएनयू में कल रात हुई हिंसा के बाद आज देशभर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं । वहीं इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगो को जाम से बचने के लिए कहा है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है की मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीच रोड नंबर 13ए ट्रेफिक के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं दिल्ली ट्रेफिक पुलिस ने ट्वीट में लोगों से नोएडा के रास्ते दिल्ली आने के लिए डीएनडी या अक्षरधाम के रास्ते का इस्तेमाल करने की हिदायत दी है।
वहीं, देर रात पुलिस ने विकास मार्ग बंद कर दिया था। पुलिस ने ट्वीट जारी कर कहा था कि प्रदर्शनों के चलते विकास मार्ग को बंद किया जा रहा है, कृपया इस रास्ते का प्रयोग न करें। इसके बाद सोमवार सुबह पुलिस ने एक और ट्वीट जारी कर विकास मार्ग खुलने की जानकारी दी है।
Traffic Alert
Traffic movement is closed on Baba Gang Nath Marg (both carriageways) due to demonstration/procession.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 6, 2020
Traffic Alert
Road No. 13A between Mathura Road and Kalindi Kunj is closed for traffic movement. People coming from Noida are advised to take DND or Akshardham to reach Delhi.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 6, 2020