जम्मू कश्मीर सरकार ने फारुख अब्दुल्ला की नजरबंदी की खत्म, लेकिन अब भी रहेंगे हाउस अरेस्ट
जम्मू कश्मीर सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्लाह की नजरबंदी को अब खत्म कर दिया है। बता दें कि जब से कश्मीर में धारा 370 हटाई गई है तब से ही कई नेताओं को नजरबंद किया गया था जिनमें उमर अब्दुल्ला महबूबा मुफ्ती जैसे बड़े नेता शामिल हैं। इस वही नेता हैं जिन्होंने एक समय पर जम्मू-कश्मीर का नेतृत्व किया था। साथ ही इन सभी नेताओं ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर काफी विरोध भी किया था। लेकिन अब करीब 6 महीने बाद सरकार ने फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी को खत्म किया है लेकिन फारूक अब्दुल्लाह अभी हाउस अरेस्ट हैं।
बता दें कि फारूक अब्दुल्लाह को 5 अगस्त के दिन हाउस अरेस्ट किया गया था लेकिन सरकार ने उनके खिलाफ पिछले साल 15 सितंबर को पब्लिक सेफ्टी एक्ट का केस दर्ज किया था। इसके बाद उन्हें 3 महीने के लिए नजरबंद कर दिया गया था। वही सरकार ने फारूक अब्दुल्लाह की नजरबंदी को 3 महीने से बढ़ाकर 6 महीने कर दिया था और अब फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी को खत्म करने का जम्मू कश्मीर सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है।