जियो का मुनाफा तीसरी तिमाही में 28.3 फीसदी बढ़कर 4,638 करोड़ रुपये
शेपर बाज़ार
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान किया है। चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में मुनाफा 28.3 फीसदी बढ़कर 4,638 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 3,615 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
रिलायंस जियो ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा 28.3 फीसदी बढ़कर 4,638 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में उसे 3,615 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय बढ़कर 22,993 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19,347 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि रिलायंस जियो 5जी नेटवर्क की ओर बढ़ रहा है। इसके साथ ही कंपनी अपनी वायरलेस और वायरलाइन नेटवर्क की क्षमता का विस्तार करने जा रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की सब्सिडियरी कंपनी जियो मुख्य रूप से डिजिटल सर्विस मुहैया कराने के कारोबार में लगी हुई है।