झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईएसएल स्टील के 100 बैड्स वाले फील्ड अस्पताल का किया उद्घाटन

वेदांता केयर्स फील्ड में कोविड मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन और वेंटीलेटर सपोर्ट की सुविधाएं उपलब्ध हैं
झारखण्ड के मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगां की मदद के लिए वेदांता ग्रुप के प्रयासों की सराहना की
इस नई कोविड सुविधा के साथ वेदांता अब आधी दूरी तय करते हुए 5 वेदांता केयर्स फील्ड अस्पतालों के आंकड़े तक पहुंच गया है

झारखण्ड बोकारो के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो में ईएसएल स्टील के 100 बैड्स वाले कोविड अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल भी मौजूद थे। वेदांता ग्रुप की नेशनल स्टील प्लेयर ईएसएल स्टील द्वारा विकसित यह आधुनिक अस्पताल समाज के वंचित समुदायों के लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्यमंत्री श्री बन्ना गुप्ता एवं राज्य प्रशासन, ज़िला प्रशासन के अधिकारी, संसद सदस्य, पीएन सिंह, सेल के डायरेक्टर स्वतन्त्र प्रभार अमरेन्दु प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ अशोक पाठक एवं उनकी मेडिकल टीम ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वेदांता के आयरएन एवं स्टील बिज़नेस के सीईओ सौविक मजूमदार और ईएसएल स्टील के सीईओ एनएल वट्टे भी इस अवसर पर मौजूद थे।

बोकारो में 100 बैड्स वाला वेदांता केयर्स फील्ड अस्पताल सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। यहां क्रिटिकल मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन एवं वेंटीलेटर की सुविधा भी है। अस्पताल में 10 आईसीयू बैड, 10 स्टैड-डाउन आईसीयू, 40 चाइल्ड केयर युनिट्स तथा कोविड मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन एवं 40 ऑक्सीजन बैड्स की व्यवथा है। फील्ड अस्पताल सदर अस्पताल, बोकारो के विस्तार के रूप में काम करेगा और ज़िले के सबसे अनुभवी एवं भरोसेमंद डॉक्टर मरीज़ों पर पूरी निगरानी रखेंगे।

नई चिकित्सा सुविधा के लॉन्च के साथ, वेदांता ने दिल्ली एनसीआर, नया रायपुर (छत्तीसगढ़), बाड़मेर (राजस्थान), चित्रदुर्गा, (कर्नाटक) और बोकारो (झारखण्ड) में 5 वेदांता केयर्स फील्ड अस्पताल पूरे कर लिए हैं। कंपनी देश भर में 10 फील्ड अस्पताल और 1000 कोविड केयर बैड्स की स्थापना के साथ कोविड-19 के खिलाफ़ लड़ाई में केन्द्र एवं राज्य सरकारों को सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। शेष परियोजनाएं भी पूरे होने के अंतिम चरण में हैं।

झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, ‘‘मैं वेदांता ग्रुप और चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने इतने कम समय में सभी सुविधाओं से युक्त आधुनिक अस्पताल बनाया है। मुझे विश्वास है कि यह अस्पताल न केवल बोकारो बल्कि आस-पास के ज़िलों जैसे गिरीदीह, धनबाद और रामगढ़ के लिए कोविड राहत केन्द्र की भूमिका निभाएगा। मेरी सरकार झारखण्ड में हेल्थ कॉरीडोर बनाने के लिए तत्पर है। मैं झारखण्ड को कोविड एवं अन्य बीमारियों जैसे कुपोषण एवं टीबी से मुक्त करना चाहता हूं। साथ ही हम वेदांता जैसे समूहों के सहयोग से स्वस्थ्य के अलावा हम शिक्षा, ग्रामीण सशक्तीकरण, ओद्यौगिक विकास पर भी ध्यान दे रहे हैं।’’

वेदांता के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल ने कहा, ‘‘मैं ईएसएल स्टील को इस नई आधुनिक सुविधा के लिए बधाई देता हूं, जो किसी स्पेशलटी अस्पताल से कम नहीं है। एसी एवं सभी चिकित्सा उपकरणों से युक्त यह अस्पताल महामारी की दूसरी लहर से निपटने में बेहद कारगर होगा। इसके अलावा अस्पताल के अनुभवी डॉक्टर मरीज़ों को निःशुल्क कन्सल्टेशन सेवाएं प्रदान करेंगे। आने वाले समय में भी हम उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करते रहेंगे। मैं झारखण्ड सरकार के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने हममें और हमारे प्रयासों में भरोसा बनाए रखा।’’

शौविक मजूमदार, सीईओ, आयरन एण्ड स्टील बिज़नेस, वेदांता ने कहा, ‘‘समुदाय एवं लोगों की देखभाल हमारी पहली प्राथमिकता है। कोविड-19 महामारी के इस मुश्किल समय में पूरा वेदांता परिवार चेयरमैन के दूरदृष्टा नेतृत्व में निरंतर काम कर रहा है। कई राहत प्रयासों के बीच यह अस्प्ताल हमारी राज्य सरकार एवं झारखण्ड के लोगां को महामारी के दौरान सहयोग प्रदान करने की दिशा में एक और प्रयास है।’

श्री एन.एल. वट्टे, सीईओ, ईएसएल स्टील लिमिटेड ने कहा, ‘‘मैं राज्य सरकार एवं ज़िला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने बोकारो में कोविड अस्पताल परियोजना को पूरा करने में सक्रिय सहयोग दिया है साथ ही अन्य सभी लोगों के प्रति आभारी हूं जो निरंतर इस परियोजना पर काम करते रहे हैं। आने वाले समय में भी राज्य एवं स्थानीय प्रशासन एवं झारखण्ड के लोगों को सहयोग प्रदान करने के लिए कोविड राहत प्रयास जारी रखेंगे।’’

Related Articles

Back to top button