झारखंड विधानसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण स्थगित
रांची, झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन बुधवार को सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों के सदन में भगवा रंग के टी-शर्ट पहन कर आने पर नाराजगी जताई जिसपर हंगामे के कारण सभा की कार्यवाही करीब 45 मिनट तक स्थगित कर दी गयी।
विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि बैनर लिखा टी-शर्ट पहन कर आने की परिपाटी नहीं रही है। पिछले बार भी जब इस तरह की बात सामने आई थी तो बैनर लिखें टी-शर्ट को खोलना पड़ा था। इसके साथ ही कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई विधायक वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। दूसरी तरफ भाजपा विधायक ने कार्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग को लेकर वेल में आ गए, हालांकि उनके द्वारा इस विषय को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया गया था। इस पर विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो की ओर इसे पढ़ने की अनुमति नहीं दी गई और ना ही उन्होंने इसका कुछ जिक्र किया।
ये भी पढ़े- विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही शुरू, विपक्ष इन मुद्दों पर सरकार का करेंगी घेराव
विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा विधायको से भगवा टीशर्ट खोलने का आग्रह किया लेकिन विपक्षी सदस्यों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। इस बीच विपक्ष के किसी सदस्य द्वारा विसिल बजाई गई जिससे नाराज स्पीकर ने मार्शल को विसिल सील को जप्त करने का निर्देश दिया गया। सदन को व्यवस्थित ना होता देख कर विधानसभा अध्यक्ष ने 11:14 तक सदन की कार्यवाही को दोपहर 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।