झांसी: सिपाही की SSP से गुहार, भाजपा नेत्री की बेटी ने पीटा, मोबाइल भी…
झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) जिले के प्रेमनगर थाने में तैनात एक सिपाही ने भाजपा नेत्री की बेटी पर अभद्रता करने और उसका मोबाइल तोड़ने का आरोप लगाया है. सिपाही ने इस संबंध में एसएसपी से शिकायत की है. झांसी जिले के प्रेमनगर थाने में तैनात सिपाही सुशील श्रीवास्तव एसएसपी कार्यालय पहुंचा, जहां उसने शिकायत की कि 19 जुलाई, 2021 को उसकी ड्यूटी एक भाजपा नेत्री के घर पर लगी हुई थी. वह ड्यूटी करने शाम को उनके घर पहुंचा, जहां वह ड्यूटी कर रहा था. ड्यूटी के दौरान गर्मी अधिक होने के कारण वह शर्ट का बटन खोल लिया. इसी दौरान उक्त भाजपा नेत्री की बेटी और दामाद कार लेकर घर पहुंचे.
सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा नेत्री की बेटी और उनका दामाद जब घर पहुंचे तो उसने गेट खोल दिया. अंदर आने पर उनकी बेटी कार से उतरी और अभद्रता करते हुए उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया. एसएसपी से शिकायत करते हुए पीड़ित ने मोबाइल वापस दिलावाने और समस्या का समाधान करने की मांग की है. सिपाही के प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाबत एसएसपी का कहना है कि मामले में प्रेम नगर थाने की पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं. सिपाही ने मोबाइल तोड़ने के साथ मारपीट की शिकायत की थी. फिलहाल जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.