झांसी : जेल में पेड़ से लटककर कैदी ने की आत्महत्या

झांसी। बुधवार देर रात जिला कारागार में दलित हत्या के मामले में सजा काट रहे एक कैदी ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जेल अधीक्षक के अनुसार अभी तक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है।

बबीना थानाक्षेत्र के ग्राम बुढ़पुरा निवासी 35 वर्षीय नंदू उर्फ नंदराम 2012 से आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। उसने बुधवार देर रात जेल परिसर में एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कैदी के फांसी लगाने की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतारा गया।

जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला ने गुरुवार को बताया कि नंदू नवंबर 2010 से जेल में बंद था और उसे दिसम्बर 2012 में आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी थी। वह मानसिक रूप से बीमार था। इसके लिए उसका उपचार भी किया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि उसके आत्महत्या के पीछे कारण फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आज उसका पोस्टमार्टम किया जायेगा। मामले की जांच पूरी होने के बाद ही कुछ साफ हो पायेगा।

Related Articles

Back to top button