झाँसी के आसमान में हेलीकॉप्टर.. फिर एक के बाद एक धमाके, घरों को छोड़ भागे लोग, चटके खिड़कियों के शीशे

झांसी और उसके आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार रात करीब 9:32 बजे एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। बंगरा, बरुआसागर और महानगर समेत दूर-दराज के इलाकों तक यह धमाका महसूस किया गया। लोगों ने घरों में कंपन, दरवाजों का हिलना और खिड़कियों के शीशों के चटकने की बात कही।

लोग घरों से बाहर निकले, एक-दूसरे से पूछते रहे सवाल

धमाके के साथ घरों में आए कंपन से घबराकर लोग तुरंत घरों से बाहर निकल आए। कई लोगों ने बताया कि वे टहल रहे थे तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ, लेकिन आसमान में कोई चमक नहीं दिखाई दी। हल्की सी हेलीकॉप्टर की आवाज जरूर सुनाई दी, जिससे लोग और ज्यादा परेशान हो गए।

पुलिस को मिले कई कॉल, सेना के अभ्यास की आशंका

धमाके की आवाज सुनने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम के फोन लगातार घनघनाते रहे। लोगों ने अधिकारियों से घटना की जानकारी मांगी, लेकिन तुरंत कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले भी इसी तरह का धमाका सुनाई दे चुका है, जो बाद में सेना के अभ्यास के चलते हुआ पाया गया था।

सेना अभ्यास या कुछ और? जांच में जुटा प्रशासन

फिलहाल इस रहस्यमय धमाके को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन इसे सेना के रूटीन अभ्यास से जोड़कर देख रहा है। हालांकि, लोगों की चिंता इस बात को लेकर बनी हुई है कि अगर यह अभ्यास था तो पहले से सूचना क्यों नहीं दी गई।

Related Articles

Back to top button