1 लाख का इनामी बदमाश ढेर, पुलिया के पास STF ने ऐसे बिछाया जाल.. दोनों तरफ से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश जीतू ठाकुर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। जीतू ठाकुर हाथरस में राशन डीलर की हत्या के मामले में एक साल से फरार चल रहा था और उस पर हत्या, लूट सहित कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। मंगलवार तड़के हुए इस एनकाउंटर को लेकर यूपी पुलिस ने ऑपरेशन की पूरी जानकारी साझा की है।
तारापुर में हुआ एनकाउंटर, पुलिस पर की फायरिंग
एसपी मैनपुरी गणेश प्रसाद साहा ने जानकारी दी कि पुलिस और आगरा STF को सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश जीतू ठाकुर तारापुर कट पुलिया के पास से बाइक से गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस और STF ने घेराबंदी की। सुबह करीब 3 बजे जैसे ही जीतू बाइक से वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया।
लेकिन जीतू ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली जीतू को लगी और उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
13 संगीन मुकदमों में था वांछित, राशन डीलर की हत्या का आरोपी
पुलिस के अनुसार, जीतू ठाकुर हाथरस के पहाड़पुर गांव का रहने वाला था और उसके खिलाफ हत्या, लूट और अवैध हथियार रखने समेत 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। वह हाथरस में राशन डीलर योगेश उपाध्याय की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी था। यह हत्या 13 जून 2023 को हुई थी, जब योगेश का शव धौरपुर ओवरब्रिज के नीचे खून से लथपथ हालत में मिला था।
योगेश की भाभी विनीता के पंचायत चुनाव जीतने के बाद परिवार की सोनू नामक व्यक्ति से चुनावी रंजिश चल रही थी, और इसी विवाद में हत्या की साजिश रची गई थी।
पहले था 50 हजार का इनाम, बाद में बढ़ाकर 1 लाख किया गया
हत्या के बाद से जीतू फरार था। पहले पुलिस ने उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया था, जिसे बाद में बढ़ाकर ₹1,00,000 कर दिया गया। पिछले आठ महीनों में पुलिस ने उसके खिलाफ कई बार सख्त कार्रवाई की, यहां तक कि उसके घर की कुर्की भी कराई गई।
पुलिस ने बरामद किए हथियार और बाइक
एनकाउंटर के बाद पुलिस ने मौके से 32 बोर की अवैध पिस्टल, जिंदा कारतूस और जीतू की मोटरसाइकिल बरामद की है। SHO एलाऊ अवनीश त्यागी ने बताया कि STF की टीम लगातार जीतू की लोकेशन ट्रैक कर रही थी, और सूचना मिलते ही भोगांव मार्ग पर तारापुर गांव के पास घेराबंदी कर उसे मार गिराया गया।