JEE Main के अंतिम सत्र की परीक्षा कल से, देखें जरुरी दिशा-निर्देश

नई दिल्ली. JEE Main 2021 Session 4: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2021) का अंतिम सत्र कल यानी 26 अगस्त, 2021 से शुरू होगा. JEE Main 2021 के अंतिम या अगस्त सत्र के लिए 7 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. B.Arch. और B.Planning के लिए JEE Main 2021 का पेपर-2, 26 अगस्त, 2021 को आयोजित किया जाएगा. वहीं बी.टेक/बीई परीक्षा, 27 अगस्त, 31 अगस्त, 1 सितंबर और 2 सितंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी.

परीक्षा के फाइनल रिजल्ट और रैंक, सितंबर के तीसरे सप्ताह तक जारी होने की सम्भावना है. JEE Main 2021 क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार JEE Advance 2021 के लिए पात्र होंगे. जोकि 3 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी. कल से होने वाली परीक्षा में छात्रों से अंतिम समय में कोई गड़बड़ न हो, इसलिए कुछ जरुरी निर्देश और आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे दी जा रही है.

JEE Main 2021 Session 4: क्या करें और क्या न करें
-JEE Main 2021 Admit Card, आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड करें और प्रिंट आउट करा लें. बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी.
-रिपोर्टिंग समय, परीक्षा स्लॉट और परीक्षा की तारीख एडमिट कार्ड पर दी गई होगी. सभी उम्मीदवारों को उचित सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित रिपोर्टिंग समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी जाती है.
-प्रवेश पत्र के अनुसार दस्तावेजों के साथ अपनी खुद की छोटी बोतल सैनिटाइज़र, एक बॉल पॉइंट पेन और प्रवेश पत्र ले जाएं.
-कोई भी मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, हेल्थ बैंड, रफ शीट आदि अपने पास न रखें.
-उम्मीदवारों को केंद्र में रफ शीट प्रदान की जाएगी, जिसे उन्हें नियमानुसार बॉक्स में छोड़ कर आना होगा.
-परीक्षा के लिए सुझाए गए ड्रेस कोड के अनुसार, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र में जूते के बजाय सैंडल और चप्पल पहनें.

Related Articles

Back to top button