जेईई एडवांस्ड का परिणाम घोषित, चिराग और कनिष्का ने किया टॉप
नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने सोमवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस का परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा में बॉम्बे ज़ोन के चिराग फेलोर ने प्रथम रैंक हासिल कर टॉप किया है, वहीं महिलाओं में रुड़की ज़ोन की कनिष्क मित्तल शीर्ष पर हैं।
देश के सभी आईआईटी संस्थानों के इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 27 सितंबर को जेईई एडवांस्ड 2020 परीक्षा आयोजित की गई थी। जेईई मेन क्वालीफाई करने के बाद कुल 1 लाख 60 हजार 831 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था। कोरोना के चलते जेईई (एडवांस्ड)-2020 के दोनों पेपर 1 और 2 में कुल 1 लाख 50 हजार 838 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे।
आईआईटी द्वारा आज घोषित नतीजों में कुल 43 हजार 204 उम्मीदवारों ने जेईई (एडवांस्ड) 2020 उत्तीर्ण किया है। इनमें 6 हजार 707 महिला उम्मीदवार हैं।
आईआईटी बॉम्बे ज़ोन के चिराग फेलोर जेईई (एडवांस्ड) 2020 में कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में टॉप रैंकर हैं। उन्होंने 396 में से 352 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं महिलाओं में आईआईटी रुड़की ज़ोन की कनिष्क मित्तल सीआरएल 17 के साथ शीर्ष रैंक की महिला हैं। उन्होंने 396 में से 315 अंक प्राप्त किए हैं।
टॉप-10 रैंक प्राप्त करने वालों की सूची
1- चिराग फलोर, 2- गेंगुला भुवन रेड्डी, 3- वैभव राज, 4- आर मुहेंदर राज, 5- केशव अग्रवाल, 6- हार्दिक राजपाल, 7- वेदांग धीरेंद्र असगांवकर, 8- स्वयम सशंक चौबे , 9- हर्षवर्धन अग्रवाल और 10- धवनित बेनीवाल।
महिलाओं में जोनवाइज टॉपर्स की सूची
आईआईटी रुड़की – कनिष्का मित्तल – एआईआर- 17, आईआईटी दिल्ली – गुट्टा सिंधुजा-एआईआर – 18, आईआईटी बॉम्बे – नियति मनीष मेहता – एआईआर- 62, आईआईटी गुवाहाटी – आकृति पांडे – एआईआर- 952, आईआईटी कानपुर — श्रेया मोघे – एआईआर- 402, आईआईटी खड़गपुर – अनुष्का – एआईआर- 177 और आईआईटी मद्रास– कोथपल्ली नमिता- एआईआर-44 शामिल हैं।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली, द्वारा जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा का आयोजन देश भर के 222 शहरों और लगभग एक हजार परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। पिछले साल यह परीक्षा 164 शहर और 600 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। इस साल, कोरोना के मद्देनजर शहरों और केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की गई थी।