हर देशवासी के लिए प्रेरणा का केंद्र रहेगा जेपी का सम्पूर्ण क्रांति का विचार: शाह
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उनका सम्पूर्ण क्रांति का विचार हर देशवासी के लिए प्रेरणा का केंद्र रहेगा।
शाह ने गुरुवार को कहा, ‘लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी का मातृभूमि के लिए समर्पण अनुकरणीय था। स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान, लोकतंत्र की रक्षा के लिए आपातकाल के विरुद्ध उनका सम्पूर्ण क्रांति का विचार हर देशवासी के लिए सदैव एक प्रेरणा का केंद्र रहेगा। लोकतंत्र के ऐसे पुरोधा की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन।’
उल्लेखनीय है कि जयप्रकाश नारायण का निधन 08 अक्टूबर 1979 को पटना में हुआ था। उन्हें जेपी या लोक नायक के रूप में जाना जाता है।